दिल्ली-NCR में बदला मौसम, यूपी समेत कई राज्यों में बारिश के आसार, IMD का अपडेट
फरवरी लगते ही पूरे देश में ठंड का असर कम होने लगा है. देश की राजधानी की बात की जाए तो यहां पर सुबह से ही तेज हवाएं चल रही हैं. मगर सर्दी कम महसूस हो रही है. मौसम विभाग की मानें तो राजधानी में पूरे फरवरी माह में मौसम शुष्क रहने वाला है. वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी के साथ बारिश के आसार बने हुए हैं. बताया जा रहा है कि 48 घंटों में लद्दाख और जम्मू कश्मीर में बारिश हो सकती है.
असम के आसपास के क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने के कारण तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, मेघालय, असम और अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावनाएं बनी हुई हैं. यहा सिलसिल सात फरवरी तक जारी रहेगा.
बारिश के कारण हल्की ठंड देखी जा रही
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में बारिश के कारण हल्की ठंड देखी जा रही है. वहीं कोहरे का प्रभाव भी देखने को मिला रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, 24 घंटे में मथुरा,आगरा, अलीगढ़, फिरोजाबाद में बरसात हो सकती है. उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर बारिश की संभावना है. बिहार में भी ऐसा ही मौसम रहने की उम्मीद है. यहां पर कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.
फरवरी में अप्रैल जैसे हालात
दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण पिछले दिनों यहां के आसपास के इलाकों में बारिश हुई. इसके कारण यहां के मौसम में बदलाव देखने को मिला. मगर अब दिल्ली में लगातार तापमान बढ़ने का अनुमान लगाया जा रहा है. फरवरी के माह में अप्रैल जैसे हालात बन सकते हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली का न्यूनतम तापमान बढ़कर 12 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच गया है. यह सामान्य से साढ़े चार डिग्री अधिक है. यह दर्शाता है कि दिल्ली-एनसीआर में आने वाले समय में अधिक गर्मी पढ़ सकती है.