‘बरसाती मेंढक’ बयान पर चंद्रशेखर आजाद का करारा जवाब, बोले- जितना हमला होगा, पार्टी उतनी मजबूत होगी

‘बरसाती मेंढक’ बयान पर चंद्रशेखर आजाद का करारा जवाब, बोले- जितना हमला होगा, पार्टी उतनी मजबूत होगी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की दलित राजनीति में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के बीच खिंचाव लगातार तेज होता जा रहा है। सोमवार को बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट के जरिए चंद्रशेखर आजाद पर अप्रत्यक्ष हमला बोला, जिसमें उन्होंने “बरसाती मेंढक” जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। अब चंद्रशेखर ने इस बयान का जवाब दिया है और साथ ही मायावती के भतीजे आकाश आनंद पर भी निशाना साधा है।

चंद्रशेखर ने कहा, “मायावती की टिप्पणी मेरे लिए नहीं बल्कि मीडिया के लिए थी। अगर उन्होंने सच में मेरे लिए यह कहा है, तो वे साफ करें, मैं जवाब दूंगा।”

आकाश आनंद पर भी साधा निशाना

चंद्रशेखर यहीं नहीं रुके। उन्होंने आकाश आनंद पर तंज कसते हुए कहा, “हमें जितनी गालियां दी जाएंगी, हमारा कैडर उतना ही मजबूत होगा। हमारी पार्टी मेहनत से ताकतवर बन रही है, न कि नाम से।”

उन्होंने आगे कहा कि आकाश आनंद को पहले भी राजस्थान, मध्य प्रदेश और हरियाणा की जिम्मेदारी दी गई थी, लेकिन नतीजे सबके सामने हैं। लोकसभा चुनाव में भी जहां-जहां उन्हें ज़िम्मेदारी दी गई, वहां पार्टी का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

क्या था मायावती का बयान?

मायावती ने सोमवार को एक्स पर लिखा था, “कुछ लोग मौसम के अनुसार उछल-कूद मचाते हैं और बीएसपी के दलित-मुस्लिम वोट बैंक को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हैं।” माना जा रहा है कि यह टिप्पणी चंद्रशेखर आजाद के लखनऊ में हाल ही में हुए कार्यकर्ता सम्मेलन के संदर्भ में थी, जहां उन्होंने दलित-मुस्लिम एकता की बात की थी।

राजनीतिक जंग तेज

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि दलित वोट बैंक पर कब्जे की यह जंग अभी और तेज होगी। दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजनीति में दलित समुदाय की अहम भूमिका है, जिनकी आबादी राज्य में 21% से ज्यादा है। 2012 के बाद से बसपा का ग्राफ गिरा है और 2024 के लोकसभा चुनावों में पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाई, जबकि चंद्रशेखर ने नगीना सुरक्षित सीट पर बड़ी जीत दर्ज की — जो कभी बसपा का गढ़ मानी जाती थी।

अब दोनों दल आमने-सामने हैं। मायावती जहां अपनी राजनीतिक जमीन बचाने में जुटी हैं, वहीं चंद्रशेखर उसे फिर से परिभाषित करने की कोशिश कर रहे हैं।