भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने की सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा, जल्द बनाएंगे नया दल

भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने की सक्रिय राजनीति में आने की घोषणा, जल्द बनाएंगे नया दल

लखनऊ, जेएनएन। भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर ने सक्रिय राजनीति में आने की तैयारी कर ली है। बुधवार को राजधानी लखनऊ में पत्रकारों से बातचीत के दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि बहुजन समाज के लिए गठित किए जा रहे नए राजनीतिक दल की वह जल्द घोषणा करेंगे।

अपनी पार्टी के जरिये जनता के सामने भाजपा का विकल्प रखने का दावा करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि बसपा के साथ आने के उन्होंने कई प्रयास किए, लेकिन बसपा से अब तक कोई जवाब नहीं आया है। चंद्रशेखर ने लखनऊ में पार्टी का ऑफिस बनाने की भी जानकारी दी। भीम आर्मी प्रमुख ने नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ भी बड़ा आंदोलन करने की भी बात कही है।

 


विडियों समाचार