नकुड में चंडीगढ पुलिस ने छापेमारी एक युवक को उठाया , कार्रवाई से मचा कडकंप

नकुड 24 दिसबंर इंद्रेश। नगर मे गंगोह रेाड बाईपास पर चंडीगढ पुलिस की छापेमारी कर एक युवक को उठाकर ले जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है।

मंगलवार को दुपहर बाद चंडीगढ पुलिस की काईम ब्रांच ने बाईपास रोड पर एक घर मे छापा मारा । अचानक हुई इस छापेमारी से नगर मे हडकंप मच गया। बताया जाता है कि जिस घर मे छापेमारी की गयी वहां कुछ लोगो ने पुलिस से बातचित कर मामला निपटाने की बात भी की पंरतु मामला नंही निपटा ओर पुलिस पुछताछ के लिये एक युवक को अपने साथ ले गयी। बताया यह भी जा रहा है कि छापेमारी की भनक लगते ही एक अन्य युवक फरार होने मे कामयाब हो गया।

दुसरे स्टेट की पुलिस की इस छापेमारी को किसी बडे मामले से जोडकर देखा जा रहा हैं । जो किसी अंतर्राजीय नेटवर्क का हिस्सा है। हांलाकि अधिकारिये तौर पर स्थानीय पुलिस भी कुछ नंही बता रही है। पंरतु चर्चाएं है कि यह किसी जल्द किसी बडे मामले का ख्ुालासा हो सकता है।


Leave a Reply