रणखण्डी खाले के पक्के निर्माण के लिये किसानो के साथ मिलकर करेगें आन्दोलन:चन्दन सिंह

रणखण्डी खाले के पक्के निर्माण के लिये किसानो के साथ मिलकर करेगें आन्दोलन:चन्दन सिंह
  • रणखण्डी गांव में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेते चन्दन सिंह राणा

देवबंद [24CN]: क्षेत्र के गांव रणखण्डी में भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्यअतिथि डा0 चन्दन सिंह राणा ने कहा कि त्रिवेणी शुगर मिल से निकलने वाला गन्दा पानी व कैमिकल जो रणखण्डी के खाले में गिरता है जिससे रणखण्डी व आसपास के दर्जन भर गांव में बडा गम्भीर संक्रमण फैल रहा है। और कैंसर जैसी गम्भीर बिमारी के कारण सैकडो लोगों की जान जा चूकी है और बहुत से मरीज इसी बिमारी के चलते जिन्दगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे है। कहा कि वह जल्द ही मिल से गिरने वाले गन्दे पानी को बंद करने के लिये तथा रणखण्डी खाले के पक्के निर्माण के लिये किसानो के साथ मिलकर आन्दोलन करेगें। इस अवसर पर कवंरपाल, सेवाराम, विनित त्यागी, ललित गोयल, धीरसिंह, कुशलपाल, बनी सिंह, अरूण, नरेश कोरी, कुलदीप त्यागी, सुधीर त्यागी आदि मौजूद रहे।

Jamia Tibbia