चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में किया सहभागिता, लगाए 200 पौधे

चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज ने एक पेड़ मां के नाम अभियान में किया सहभागिता, लगाए 200 पौधे
  • सहारनपुर में दिल्ली रोड पर पौधारोपण करते सीआईएस के पदाधिकारी।

सहारनपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रव्यापी अभियान एक पेड़ मां के नाम के तहत उत्तर प्रदेश में 9 जुलाई को आयोजित राज्यव्यापी वृक्षारोपण कार्यक्रम में चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड सर्विसेज ने भी हिस्सा लेते हुए दिल्ली रोड फोरलेन बाईपास के किनारे 200 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण पहल की।

कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय योगगुरु पद्मश्री स्वामी भारत भूषण की विशेष उपस्थिति रही, जबकि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर आशीष तिवारी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। साथ ही वन विभाग के प्रभागीय निदेशक श्री शुभम सिंह भी गरिमामयी अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन महासचिव (का.) सरदार बलजीत सिंह चावला ने किया। स्वामी भारत भूषण जी ने संस्था की सामाजिक गतिविधियों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

एसएसपी तिवारी ने संस्था की सराहना करते हुए कहा कि “विकास के लिए ऐसे संगठनों की आवश्यकता है, आप विकास करें, सुरक्षा हम देंगे। संस्था के अध्यक्ष रविंद्र मिगलानी ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि वृक्ष हैं तो जीवन है। शुद्ध वायु, जल संरक्षण, पर्यावरण संतुलन और आने वाली पीढ़ियों के लिए वृक्ष अत्यंत आवश्यक हैं। इस अवसर पर पौधारोपण के बाद सभी सदस्यों से पौधों के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर साझा करने की अपील की गई, ताकि अधिक लोग प्रेरित हो सकें। संस्था ने बताया कि इन सभी गतिविधियों का संकलन सरकारी रिकॉर्ड हेतु भी किया जा रहा है।

कार्यक्रम के संयोजक अमित कुमार ठक्कर एवं सह-संयोजक गौरव जैन, मयंक अग्रवाल, सक्षम बत्रा, संजय अरोड़ा, सुनील, श्री पंकज मित्तल एवं सरदार तेजिंदर सिंह तेनजा रहे। इस अवसर पर संरक्षक अमर गुप्ता, चेयरमैन एच.एस. चड्ढा, महासचिव (प्रा.) अमित चैधरी, कोषाध्यक्ष विजय वशिष्ठ, चीफ कोऑर्डिनेटर संजय गुप्ता, तथा नितिन जैन, मनोज जैन, सुनील कुमार अरोड़ा, प्रवीण गुप्ता, प्रवीण गाबा, अनुज जैन, राकेश जैन, श्रीमती पूनम बाली, श्रीमती नीलिमा राणा, श्रीमती स्वाति बाला, रवि टंडन, राजीव सचदेवा, प्रतीक बंसल, प्रतीक मिगलानी, एस.पी. सिंह, अक्षय कुमार जैन समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं सदस्यगण मौजूद रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *