रिटेनिंग वाल की गुणवत्ता की जांच कराएं: सीईओ शिपू गिरि

रिटेनिंग वाल की गुणवत्ता की जांच कराएं: सीईओ शिपू गिरि
  • सहारनपुर में ढमोला के निकट पुल निर्माण कार्य का निरीक्षण करते स्मार्ट सिटी सीईओ शिपू गिरि व अन्य अधिकारी।

सहारनपुर। नगरायुक्त एवं स्मार्ट सिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) शिपू गिरि ने आज स्मार्ट सिटी एवं निगम अधिकारियों के साथ पांवधोई एवं ढमोला नदी के संगम स्थल के निकट निर्मित की जा रही रिटेनिंग वॉल परियोजना का निरीक्षण किया। कार्य की धीमी गति पर उन्होंने कार्यदायी संस्था को मैन पावर बढ़ाते हुए कार्य जल्दी पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कार्य की गुणवत्ता की जांच कराने को भी कहा। ज्ञात हो कि स्मार्ट सिटी के तहत ढमोला नदी के निकट पांवधोई नदी की बायी पटरी को घण्टाघर-देहरादून चैक वाली रोड से जोडऩे के लिए एक पुल निर्माण किया जा रहा है। पुल निर्माण स्थल पर अतिक्रमण के कारण काफी दिनों तक कार्य बाधित रहा था। अतिक्रमण हटवाने के बाद अब रिटेनिंग वाल का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसी रिटेनिंग वाल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने आज नगरायुक्तध् सीईओ शिपू गिरि उक्त निर्माण स्थल पहुंचे थे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के परियोजना प्रबंधक से स्थलीय जानकारी के साथ ही मैप पर भी विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने थर्ड पार्टी क्यू.सी.आई. की टीम से कार्य गुणवत्ता की गहन जाँच कराने के भी निर्देश दिए। मौके पर पर्याप्त श्रमिक न मिलने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और स्पष्ट कहा कि यदि कार्य निर्धारित समय सीमा तक पूरा नहीं हुआ तो समयावधि में वृद्धि स्वीकृत नहीं की जाएगी। उन्होंने श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए शीघ्र कार्य पूरा कराने पर जोर दिया। इस दौरान मुख्य अभियंता निर्माण सुरेश चंद, महाप्रबंधक (सिविल) दिनेश सिंघल, परियोजना समन्वयक शिवेंद्र प्रकाश सहित स्मार्ट सिटी के अनेक अधिकारी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।