ऑनलाइन गेमिंग पर केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सट्टेबाजी से जुड़े ऐप्स पर लगेगी रोक
केंद्र सरकार ने ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बड़ा कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को एक बिल को मंजूरी दी है, जिसमें सट्टेबाज़ी और जुए से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ सख्त प्रावधान शामिल हैं। इस बिल में दंड और जुर्माने की व्यवस्था के साथ-साथ जरूरत पड़ने पर ऐसे ऐप्स को प्रतिबंधित (बैन) करने का भी प्रावधान है। सबसे अहम बात यह है कि अब कोई भी सेलिब्रिटी या मशहूर व्यक्ति ऐसे सट्टेबाज़ी से जुड़े ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स का प्रचार नहीं कर सकेगा।
