‘महाराष्ट्र को गुजरात बनाना चाहती है केंद्र सरकार’, संजय राउत ने वोटिंग से पहले सरकार पर साधा निशाना
महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए कल वोटिंग होने वाली है। राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोटिंग हो गई। इससे पहले चुनाव प्रचार का दौर समाप्त हो गया। वहीं शिवसेना (यूबीटी) के नेता संजय राउत ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा है कि केंद्र सरकार महाराष्ट्र को गुजरात बनाना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ये लड़ाई महाराष्ट्र को गुजरातियों के अतिक्रमण से बचाने की है। उन्होंने गुजरात और दिल्ली से भेजे गए बीजेपी कार्यकर्ताओं का जिक्र करते हुए कहा कि ये लोग चुनाव को प्रभावित करेंगे।
चुनाव को प्रभावित करेंगे बीजेपी कार्यकर्ता
महाराष्ट्र में 20 नवंबर को होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले संजय राउत ने केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। संजय राउत ने कहा कि कल होने जा रहे महाराष्ट्र चुनाव को गुजरात और दिल्ली से भेजे गए बीजेपी कार्यकर्ता प्रभावित करेंगे। उन्होंने महाराष्ट्र के सोलापुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ये बात कही। वहीं संजय राउत ने बीजेपी नेता पंकजा मुंडे के बयान का हवाला देते हुए कहा कि, अब महाराष्ट्र में अदानी के बाद बाकी गुजरातियों का अतिक्रमण बढ़ेगा। यही करने के इरादे से कार्यकर्ता तैनात किए गए हैं।
महाराष्ट्र को गुजरातियों के अतिक्रमण से बचाने की लड़ाई
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने आगे कहा कि मुंबई में हर बूथ पर 90 हजार गुजराती लोग रहेंगे, क्योंकि केंद्र सरकार महाराष्ट्र को गुजरात बनाना चाहती है। उन्होंने कहा कि पहले अदानी आए हैं, बाद में बाकी गुजरातियों का भी अतिक्रमण बढ़ेगी। यह जो लड़ाई है वो महाराष्ट्र को गुजरातियों के अतिक्रमण से बचाने की लड़ाई है। संजय राउत ने कहा कि सत्ता आती-जाती रहती है। हम लड़ेंगे और जीतेंगे भी, कोई कुछ भी कहे।
20 नवंबर को होगा मतदान
बता दें कि महाराष्ट्र में शनिवार को ही मतदान होना है। राज्य में चुनाव प्रचार बंद हो गया है। वहीं वोटिंग से पहले संजय राउत ने ये बयान दिया है और उन्होंने केंद्र सरकार के साथ-साथ बीजेपी पर आरोप लगाया है। दरअसल, वोटिंग के बाद मतों की गणना 23 नवंबर को होगी और इसी दिन नतीजे भी घोषित कर दिए जाएंगे।