shobhit University Gangoh
 

पेट्रोल व डीजल की कीमतों को जीएसटी के दायरे में लाए केंद्र सरकार: पंवार

सहारनपुर [24CN] । लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्षमेरठ मंडल प्रभारी चौ. सौराज सिंह पंवार ने कहा कि केंद्र की राजग सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजलरसोई गैस की कीमतों में की गई वृद्धि की मार आम आदमी पर पड़ रही है।

उन्होंने कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी राजग गठबंधन का अभिन्न अंग होने के बावजूद डीजल, पेट्रोल व रसोई गैस की मूल्य वृद्धि के खिलाफ है। इसलिए केंद्र सरकार को तत्काल पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस को जीएसटी के दायरे में लाकर इनकी कीमतों में कमी करनी चाहिए। चौ. सौराज पंवार आज यहां बेहट रोड स्थित लोजपा जिलाध्यक्ष कर्णसिंह गौतम के आवास पर पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि लोजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदेशाध्यक्ष मणिशंकर पांडेय के निर्देशानुसार विगत दिवस पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस की कीमतों पर नियंत्रण करने के लिए इन्हें जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की गई है। इसके अलावा किसानों को भी उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिलाने के लिए ठोस कदम उठाने की मांग की गई है। यदि इसके बावजूद भी केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो लोजपा कार्यकर्ता पार्टी हाईकमान के निर्देशानुसार आंदोलन का बिगुल बजाने से पीछे नहीं हटेंगे।

जिलाध्यक्ष कर्णसिंह गौतम ने कहा कि लोजपा मजबूती के साथ किसान, मजदूर, शोषित व पीडि़तों की समस्याओं के खिलाफ मजबूती के साथ संघर्ष करने का काम कर रही है क्योंकि लोजपा ही गरीब व मजलूम की आवाज उठाने का काम करती है। लोजपा के संस्थापक रामविलास पासवान जिस भी विभाग में रहे, उन्होंने हमेशा गरीबों व मजलूमों के उत्थान हेतु कल्याणकारी योजनाएं लागू करने का काम किया।

उन्होंने कहा कि लोजपा किसी भी सूरत में जनता का शोषण व उत्पीडऩ बर्दाश्त नहीं करेगी तथा आवश्यकता पडऩे पर संघर्ष का बिगुल बजाने से भी पीछे नहीं हटेगी। एक सवाल के जवाब में श्री गौतम ने कहा कि लोजपा ़ित्रस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारेगी। इसलिए प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया चल रही है ताकि जिताऊ व मजबूत प्रत्याशियों को ही चुनाव मैदान में उतारा जा सके। वार्ता के दौरान महानगर अध्यक्ष सलीम चौधरी, चौ. भीमसिंह, रजनीश धीमान, हरिओम पासवान, विनय तेजियान, नंदकिशोर पासी भी मौजूद रहे।

Jamia Tibbia