केंद्र सरकार व्यापार को सरल , सुगम व पारदर्शी बनाने का काम कर रही है- नितिन अग्रवाल

केंद्र सरकार व्यापार को सरल , सुगम व पारदर्शी बनाने का काम कर रही है- नितिन अग्रवाल
फोटो व्यापारी सम्मेलन मे मंच पर उपस्थित नेता

व्यापारी महासम्मेलन मे उमडी व्यापारियो की भीड

नकुड 17 अक्टुबर इंद्रेश। प्रदेश के आबकारी राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नितिन अग्रवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य व्यापार का सरल व सुगम व पारदर्शी बनाना है। ताकि देश आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की ओर तेजी से बढ सके।

प्रदेश के आबकारी राज्यमंत्री नितिन अग्रवाल यंहा केएलजीएम इंटर कालेज के ग्राउंड मे आयोजित व्यापारी महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश सरकारो व्यापारी हित को सर्वोपरि मानकर चल रही है। व्यापार से ही देश दुनिया की महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है। इसलिये व्यापारी वर्ग सरकार के साथ कंधे से कध्ंाा मिलकर चले ताकि प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्टर बनाने के मिशन को प्राप्त करने में हमारी सहभागिता रहे।

क्षेत्रीय विधायक मुकेश चौधरी ने इस मौके पर कहा कि जीएसटी मे कमी प्रधानमंत्री की दूरदर्शी नीति को दर्शाता है। इससे व्यापारी व आम जन को लाभ मिलेगा। साथ ही व्यापार व विकास की गति तेज होगी। पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि जीएसटी मे दी गयी राहत छोटै व मध्यम वर्गीय व्यापारियों के लिये संजीवनी का काम करेगी। पालिकाध्यक्ष शिवकुमार गुप्ता द्वारा आयोजित इस व्यापारी महासम्मेलन मे नकुड , अंबेहेटा व गंगोह के अलावा कई अन्य स्थानो से व्यापारियो की भीड उमडी ।

इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर मिततल, अश्वनी मिततल, मनोज गोयल, ईश्वर दयाल गोयल, अमरीश सिंघल, डा0 राजकुमार प्रजापति, सोहन गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।