हर्षोल्लास से मनाया छवें पातशाह गुरू हरगोबिंद साहिब का प्रकाशोत्सव         

हर्षोल्लास से मनाया छवें पातशाह गुरू हरगोबिंद साहिब का प्रकाशोत्सव         

देवबंद [24CN] : गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा में छवें पातशाह साहिब श्री गुरू हरगोबिंद जी का प्रकाशोत्सव श्रद्धा व उत्साह से मनाया गया।

संगतों को सम्बोधित करते हुए हजूरी रागी भाई गुरदयाल  सिंह ने कहा कि गुरू हरगोबिंद साहिब जी का जन्म सन् 1595 ई. को पांचवे पातशाह गुरू अर्जन देव जी व माता गंगा जी के घर हुआ था। गुरू अर्जुन  देव जी शहादत के बाद गुरू हरगोबिंद साहिब गुरू गद्दी पर बैठे। उन्होंने मीरी और पीरी नाम से दो तलवारें धारण की। जिसमें से एक भक्ति व दूसरी शक्ति का प्रतीक थी। गुरू जी ने जीवन काल में जहांगीर व शाहजांह के साथ 4 जंगे लड़ी और सभी में फतेह हासिल की। कीर्तन उपरांत मिस्सी रोटी व लस्सी का प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान सेठ कुलदीप कुमार, गुरजोत सिंह सेठी, चंद्रदीप सिंह, बलदीप सिंह, हर्ष भारती, अजय निझारा, राजपाल सिंह, चरण सिंह, गुरदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, परमजीत सिंह, परमजीत कौर, भोली मनचंदा आदि मौजूद थे।