प्रजापति ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में शिव जयंती समारोह हर्षाेल्लास से मनाया

प्रजापति ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में शिव जयंती समारोह हर्षाेल्लास से मनाया
  • प्रजापति ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में शिव जयंती समारोह हर्षाेल्लास से मनाया गया।

देवबंद [24CN] :  श्री गीता भवन में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए माउंट आबू राजस्थान से आए बी के राजयोगी श्याम सुंदर ने महान तीर्थ आबू की महिमा करते हुए उसे इस सृष्टि पर भगवान षिव की कर्म भूमि बताया।  पानीपत से आए बीके राजयोगी भारत भूषण ने कहा कि जब तक हम अपने अंदर से बैर, विरोध ईष्र्या व घृणा से मुक्त नही होंगे तब तक भगवान शिव प्रसन्न नही होंगे। कहा कि ब्रहमाकुमारी राजयोग मेडिटेषन कोर्स द्वारा हम तन मन से सदा के लिए स्वस्थ बन सकते है और अपने जीवन को सुखमय बना सकते है। इस दौरान एसडीम राकेष कुमार, शुगर मिल उपाध्यक्ष डी के मिश्र, बीके राजयोगी जयपाल, बीके राजयोगी संदीप, बीके राजयोगी सरेष, बीके सुधा, बीके ज्योति, बीके राजयोगी प्रवेष, बीके भूपेंद्र आदि मौजूद थे।


विडियों समाचार