मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में जनपद में मनाया गया “विश्व मलेरिया दिवस”
सहारनपुर [24CN]। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह के आदेशानुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजीव मांगलिक की अध्यक्षता में नेशनल वैक्टर बोर्न डिजीज कन्ट्रोल प्रोग्राम के अन्र्तगत विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया।
विश्व मलेरिया दिवस के उपलक्ष में समस्त सामुदायिक, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर मलेरिया, डेंगू आदि संक्रामक रोगों से बचाव एवं रोकथाम के लिये आशाओं, एएनएम के माध्यम से जनमानस को जागरूक करने हेतु स्कूल, कालेजों, प्राथमिक विद्यालयों में प्रार्थना सभा में छात्रध्छात्राओं को जागरूक किया गया। ग्राम स्तर पर साफ-सफाई, हाथ धोना, शौचालय की सफाई तथा घर से जल निकासी हेतु जन-जागरण के लिये प्रचार प्रसार, प्रधान वीएचएसएनसी के माध्यम से संचारी रोगों तथा वैक्टर जनित रोगों की रोकथाम हेतु क्या करें क्या न करें का सधन प्रचार-प्रसार किया गया।
उन्होने आशा, आशा संगिनी को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में किसी घर व सरकारी जगह पर पानी रूका हुआ पाया जाता है तो मकान मालिक का नोटिस काटे जाये। जिनको नोटिस दिये जाये वही पर तीन दिन बाद दोबारा पहुॅच कर निरीक्षण किया जाये। अगर उन स्थानों पर लार्वा पाया गया तो भारतीय दण्ड सहिता की धारा-188 के तहत पॉंच हजार रूपये तक का जुर्माना वसूल नगर निगम, ब्लॉक स्तर पर नगर पालिका, नगर पंचायत द्वारा कर जिला कोषागार में जमा किया जायेगा।