गुरू तेगबहादुर का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया

गुरू तेगबहादुर का 400वां प्रकाशोत्सव मनाया
  • सहारनपुर में गुरू तेगबहादुर के प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में कीरतन व कथा सुनाते रागी।

सहारनपुर [24CN] । खालसा परिवार के तत्वावधान में श्री गुरू तेगबहादुर के 400 साला प्रकाशोत्सव के उपलक्ष में आयोजित कीर्तन दरबार में रागी जत्थों ने संगत को शबद कीरतन से निहाल किया। गुरू तेगबहादुर के 400 साला प्रकाशोत्सव को समर्पित कीरतन दरबार में श्री सुखमनि साहब का पाठ किया गया। तत्पश्चात दरबार साहब अमृतसर से आए कवि भाई जसपाल व ज्ञानी कर्मसिंह ने संगत को गुरवाणी से कथा से निहाल किया।

कीरतन दरबार की समाप्ति पर गुरू का अटूट लंगर बरता गया। इस दौरान स. जगमोहन सिंह, स. जितेंद्र सिंह, स. भूपेंद्र सिंह, स. शरणदीप सिंह, स. विमोहित सिंह, स. करणप्रीत सिंह, स. जसमती सिंह, स. गुरूमीत सिंह, स. रविंद्र आदि सहित भारी संख्या में संगत मौजूद रही।