शांति व कोविड गाईड लाईनो का पालन करते हुए ईद मनाये

शांति व कोविड गाईड लाईनो का पालन करते हुए ईद मनाये
  • पुलिस व पीऐसी ने नगर में निकाला मार्च

नकुड [ इंद्रेश त्यागी]  ईद उल फितर के मददेनजर थाना पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी के साथ मिलकर पैदल मार्च निकाला। पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम समाज से कोविड गाईड लाईनों का पालन करते हुए ईद का त्यौहार मानाने की अपील की है।

प्रभारी निरिक्षक केपीसिंह ने बताया कि ईद उल फितर के त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुए नगर मे पुलिस व पीएसी ने मिलकर पैदल मार्च किया है। जिससे नगर मे कोरोना कर्फयु का पालन हेा तथा कोविड गाईडलाईनो का पालन करते हुए ही त्यौहार मनाया जाये। उन्होंने मुस्लिम समाज से कोरोना से बचने के लिये घर में भी ईद की नमाज अता करने की अपील की।

प्रभारी निरिक्षक ने कहा कि क्षेत्र मे हर हालत मे कोविड गाईडलाईनो का सख्ती से पालन कराया जायेगा। इसमे कोई छूट नंही दी जायेगी। मार्च में पर वरिष्ट उपनिरिक्षक सतीश कमार एसआई मुकेश कुमार, अनिल कुमार व पीएसी कके जवान शामिल रहे।