सीडीओ ने कार्यालयों का औचक निरीक्षण, दिए एक दिन का वेतन काटने के निर्देश

सहारनपुर [24CN] । मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने आज विकास भवन में स्थित छह कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों के एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने आज विकास भवन के प्रथम व द्वितीय तल पर स्थित छह कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी को सहायक निदेशक मत्स्य के कार्यालय की उपस्थिति पंजिका में प्रदीप कुमार के हस्ताक्षर अंकित मिले, जबकि वह मौके पर अनुपस्थित थे। इसके अलावा प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य शहजाद, मत्स्य विकास अधिकारी विधान चंद व मछवा धर्मसिंह अनुपस्थित पाए गए।

इसी तरह जिला कृषि रक्षा अधिकारी कार्यालय में एसटीएबी जगपाल सिंह व सेवाराम, प्रधान सहायक साजिद अली खां व बिजेंद्र कुमार, वरिष्ठ सहायक दिनेश कुमार व श्रीमती सारिका, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार, वरिष्ठ प्रभारी संवर्ग-2 लालसिंह, कामदार त्रिलोक चंद तथा जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रादेशिक विकास दल के कार्यालय में तैनात कनिष्क सहायक श्रीमती बैजयंती भी अनुपस्थित पाई गई। इसके अलावा जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी कार्यालय में तैनात जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अमित कुमार, सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्रीमती मिनाक्षी हर्ष व कार्यालय सहायक अभियंता लघु सिंचाई में सहायक अभियंता अमित कुमार गौतम, वरिष्ठ सहायक श्रीमत पावित्रा देवी, कनिष्ठ सहायक निखिल शर्मा, अभिषेक गौतम एवं चतुर्थ श्रेणी सुनील कुमार अनुपस्थित पाए गए। मुख्य विकास अधिकारी प्रणय सिंह ने निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए गए सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए।