बिजनौर उपद्रव: जांच में सामने आए 25 आरोपियों के नाम, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

बिजनौर उपद्रव: जांच में सामने आए 25 आरोपियों के नाम, सीसीटीवी फुटेज से हुई पहचान

नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध में उपद्रव करने वाले 25 और लोगों के नाम प्रकाश में आए हैं। इन लोगों की पहचान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य माध्यमों से की है।

बिजनौर जनपद के नहटौर में 20 दिसंबर 2019 को सीएए के विरोध में उपद्रव हुआ था। जिसमें गोली लगने से अनस और सुलेमान की मौत हो गई थी, जबकि ओमराज, सलमान एवं कफील घायल हो गए थे। कई पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे और दरोगा की पिस्टल भी लूट ली गई थी।

पुलिस ने तीन मुकदमे दर्ज कर 39 लोगों को नामजद एवं 2200 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। दरोगा से लूटी पिस्टल को पुलिस ने काले कुरैशी निवासी नेजो सराय से बरामद किया था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई थी।

बताया जाता है कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 25 आरोपियों की पहचान की है, जिनमें सभी कस्बा नहटौर के रहने वाले हैं। पहचाने गए आरोपियों के नाम विवेचना में शामिल किए जा रहे हैं। कोतवाल सत्य प्रकाश सिंह का कहना है कि आरोपियों को पहचानने की कार्रवाई चल रही है।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे