सीसीएसयू: दो साल की समय सीमा पार कर चुके छात्रों को डिग्री पूरी करने का मौका
समय पर डिग्री पूरी नहीं कर पा रहे छात्रों को सीसीएसयू बड़ी राहत दे सकता है। शुक्रवार को हुई परीक्षा समिति की बैठक में तीन सदस्यीय समिति का गठन कर दिया है। शनिवार को इस पर मुहर लग सकती है। इसके साथ ही सत्र 2020-21 के लिए विज्ञान संकाय के छात्र-छात्राओं को क्वेश्चन बैंक की सुविधा के लिए भी समिति का गठन किया है।
सीसीएसयू से संबद्ध कॉलेजों के यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों, एलएलएम-एमफिल सत्र 2019-20 की विषम सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरवाए जा रहे हैं। ऐसे छात्र-छात्राएं जो अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा में शामिल हो गए हैं, उनकी अधिकतर समयावधि 4, 6 और आठ वर्ष पूरी हो चुकी है।
इसके बाद भी वे किसी एक सेमेस्टर में फेल होने के कारण अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाए हैं। ऐसे छात्र-छात्राओं को विवि प्रशासन ने पांच हजार रुपये शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरके दिसंबर 2019 की परीक्षा में शामिल होने की राहत दी है।
25 अक्तूबर तक ऐसे छात्र-छात्राएं अपने परीक्षा फार्म भर सकेंगे। ऐसे छात्र-छात्राओं को 10 हजार रुपये परीक्षा शुल्क जमा करना होगा। कुलपति प्रो. एनके तनेजा की अध्यक्षता में हुई परीक्षा समिति की बैठक में प्रति कुलपति प्रो. वाई विमला, रजिस्ट्रार धीरेंद्र कुमार वर्मा, परीक्षा नियंत्रक डॉ. अश्वनी कुमार मौजूद रहे।
गैप वाले छात्र नहीं दे सकते अगले सेमेस्टर का परीक्षा फार्म
सीसीएसयू से संबद्घ कॉलेजों के भरे जा रहे परीक्षा फार्मों में गैप वाले छात्र-छात्राओं ने परीक्षा फार्म नहीं खुलने की शिकायत की थी। इस मामले में विवि प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि जिन छात्र-छात्राओं ने अपने सेमेस्टर का परीक्षा फार्म ही नहीं भरा था, वे पहले उसे क्लियर करेंगे। वे अगले सेमेस्टर का परीक्षा फार्म नहीं भर सकते हैं। जिन छात्रों ने परीक्षा फार्म भरा था लेकिन उन्होंने पेपर नहीं दिए या वे फेल हो गए वे अगले सेमेस्टर का परीक्षा फार्म भर सकते हैं।