cbse.nic.in Datesheet 2021: शिक्षा मंत्री ने डेटशीट जारी की, 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं का टाइम टेबल ऐसे करें डाउनलोड

नई दिल्ली : शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 10वीं और 12वीं की कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं की डेट शीट जारी कर दी है। शिक्षा मंत्री ने आज, 2 फरवरी 2021 को सीबीएसई डेटशीट 2021 जारी करते हुए कहा कि बोर्ड द्वारा सेकेंड्री और सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को तैयार करने में हर पहलू को ध्यान में रखा गया है। अपने 5 मिनट के भाषण में शिक्षा मंत्री ने सभी स्टूडेंट्स को को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राओं ने कठिन समय में अच्छा प्रयास किया है।
ये ही सीबीएसई बोर्ड 10वीं की डेटशीट
ये ही सीबीएसई बोर्ड 12वीं की डेटशीट
इससे पहले, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10 और कक्षा 12 की इस वर्ष आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए टाइम-टेबल कुछ ही मिनटों में 5 बजे जारी किये जाने की जानकारी दी गयी थी। सीबीएसई बोर्ड डेट शीट 2021 आज, 2 फरवरी को जारी किये जाने की घोषणा शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 28 जनवरी को की थी। उससे पहले शिक्षा मंत्री ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन 4 मई से 10 जून तक किये जाने की घोषणा की थी। सीबीएसई बोर्ड टाइम-टेबल 2021 को बोर्ड द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट, cbse.nic.in पर जारी किया जाएगा।
ऐसे डाउनलोड कर पाएंगे 10वीं और 12वीं के लिए टाइम टेबल
सेकेंड्री कक्षा के स्टूडेट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 10वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए या सीनियर सेकेंड्री के स्टूडेट्स को अपना सीबीएसई बोर्ड 12वीं डेटशीट 2021 डाउनलोड करने के लिए बोर्ड की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद ‘रिसेंट एनाउंसमेंट्स’ या ‘लेटेस्ट@सीबीएसई’ सेक्शन में उपलब्ध कराये जाने वाले टाइम-टेबल से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर 10वीं या 12वीं के लिए डेटशीट 2021 के सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके टाइम टेबल डाउनलोड कर पाएंगे।
सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम और रिजल्ट जुलाई में
वहीं, अब तक के अपडेट्स के अनुसार सीबीएसई बोर्ड की प्रायोगिक परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2021 माह के दौरान किया जाएगा। सीबीएसई बोर्ड प्रैक्टिकल एग्जाम डेट्स 2021 की घोषणा संबंधित स्कूलों द्वारा अलग-अलग की जानी है। दूसरी तरफ, सीबीएसई बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के 10 जून 2021 तक समाप्ति के बाद नतीजों की घोषणा 15 जुलाई तक किये जाने की जानकारी शिक्षा मंत्री द्वारा पहले दी गयी थी।