सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित

देवबंद की वलिया उस्मानी ने 99.2 प्रतिशत अंक हासिल कर किया जिले में पहला स्थान हासिल
बिल क्लिंटन स्कूल के विद्यार्थियों ने भी किया ने उत्कर्ष प्रदर्शन
अक्षित एवं वंशिका ने  फिजिकल एजुकेशन में हासिल किए शत-प्रतिशत अंक

सहारनपुर। सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। सहारनपुर के देवबंद की नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल की छात्रा वलिया उस्मानी ने आटर्स विषय में कक्षा 12 में 99.2 प्रतिशत अंक  हासिल कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। जबकि मेपल्स स्कूल की छात्रा अनुष्का को कॉमर्स विषय में 99 प्रतिशत अंक मिले हैं। वहीं पाइनवुड स्कूल के विनायक शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर पहला स्थान प्राप्त किया है।

देवबंद के नवाज गल्र्स पब्लिक स्कूल की छात्रा वलिया उस्मानी आटर्स विषय में कक्षा 12 में 99.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया हैं। वलिया उस्मानी ने इंग्लिश में 99, हिंदी में 99, हिस्ट्री 98, पॉलिटिकल साइंस् में 100, फिजिकल एजुकेशन में 98 और पेंटिंग में 100 अंक हासिल किए हैं। वहीं मेपल्स स्कूल की छात्रा अनुष्का गोयल ने कॉमर्स विषय में 99 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। अनुष्का को इंग्लिश में 98, इकोनॉमिक्स में 97, पेंटिंग 100, बिजनेस स्टडीज में 100 और अकाउंटेंसी में 100 अंक मिले हैं। पाइनवुड स्कूल के विनायक शर्मा ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। विनायक को इंग्लिश में 99, मैथ्स 100, फिजिक्स 96, कैमेस्ट्री 97, फिजिकल एजुकेशन 98 अंक मिले हैं।

डीपीएस स्कूल की अन्यया ने 98 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं जिनमें हिंदी में 98, हिस्ट्री में 98, पॉलिटिकल साइंस 98, समाजशास्त्र में 87 और पेंटिंग में 100 अंक मिले हैं। दिल्ली रोड स्थित जेएलएन स्कूल के लवी बालियान ने 12वीं कक्षा में 91.2 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय एवं परिजनों का नाम रोशन किया है। रामपुर मनिहारान स्थित विनोद गुप्ता चेरिटेबल फाउंडेशन इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्पलेक्स के शिक्षण संस्थान बिल क्लिंटन स्कूल में सीबीएसई द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम आने पर हर्ष की लहर दौड़ गई। रामरति एजुकेशन कॉम्पलेक्स की प्रेसिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने बच्चों के परीक्षा परिणाम को देखकर छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

उन्होंने बताया कि विद्यालय के कक्षा 12वी के कुल 110 विद्यार्थी में से पीसीएम स्ट्रीम के 40 छात्र छात्राएं, पीसीएम स्ट्रीम के 32 तथा कॉमर्स स्ट्रीम के 38 परीक्षा में शामिल हुए। कॉमर्स स्ट्रीम में प्रथम स्थान पर रूपाली चैहान 95 प्रतिशत पीसीएम स्ट्रीम के द्वितीय स्थान पर नवतेज सिंह गौतम 91 प्रतिशत एवं तृतीय स्थान पर पीसीएम स्ट्रीम की अंशिका पंवार 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। इसी के साथ साथ अक्षित पंवार एवं वंशिका पंवार के फिजिकल एजुकेशन विषय में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा से विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया।

बिल क्लिंटन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमति वीनू शर्मा ने छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए समस्त स्टाफ का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना, प्रधानाचार्य श्रीमती वीनू शर्मा, उप प्रधानाचार्य तथा परीक्षा इंचार्ज भूपेश कुमार, श्रीमती सुधा पंवार, श्रीमती रूपाली गुप्ता, अंकित कुमार, पारुल कटारिया, पारुल पुंडीर, कमल कुमार एवं आदेश आदि उपस्थित रहे।