सीएम के सरकारी बंगले के नवीनीकरण में हुए खर्चे की जांच करेगी CBI, दर्ज किया केस

सीएम के सरकारी बंगले के नवीनीकरण में हुए खर्चे की जांच करेगी CBI, दर्ज किया केस

मुख्यमंत्री आवास में हुए निर्माण (नवीनीकरण) में कथित अनियमितता की जांच मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले में अब सीबीआई जांच करने जा रही है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर इससे संबंधित सभी दस्तावेज मांगे हैं। पीडब्ल्यूडी से ये सभी दस्तावेज तीन अक्टूबर तक हर हाल में सीबीआई मुख्यालय में पहुंचाने के लिए अधिकारियों से कहा।

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री आवास में हुए निर्माण (नवीनीकरण) में कथित अनियमितता की जांच मामले में नया मोड़ सामने आ गया है। इस मामले में अब सीबीआई जांच करने जा रही है। सीबीआई की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने इस मामले में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी, PWD) को पत्र लिखकर इससे संबंधित सभी दस्तावेज मांगे हैं।

पीडब्ल्यूडी से ये सभी दस्तावेज तीन अक्टूबर तक हर हाल में सीबीआई मुख्यालय में पहुंचाने के लिए अधिकारियों से कहा है। सीबीआई का यह पत्र मंगलवार को पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को प्राप्त हुआ है। सीबीआइ ने इस बारे में पीई (प्राथमिक जांच) दर्ज की है।