छात्र-छात्राओं को दी कैरियर सम्बंधी जानकारी

छात्र-छात्राओं को दी कैरियर सम्बंधी जानकारी
  • सहारनपुर में जेवी जैन कालेज में कैयिर काउंसिलिंग सेमिनार को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर। महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था जेवी जैन कालेज में आयोजित कैरियर सेमिनार में छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में कैरियर बनाने के सम्बंध में जानकारी प्रदान की गई। जेवी जैन कालेज के सभागार में आयोजित सेमिनार में मुख्य वक्ता सुश्री दीपिका जुगरान व अंकित सचदेवा ने ऐविएशन हॉस्पिटल व पर्यटन के क्षेत्र के बारे में विस्तार से बताया कि कैसे छात्र-छात्राएं इस क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते हैं।

उन्होंने बताया कि आज भारत 400 एयरपोर्ट हैं और सरकार ने 200 नए एयरपोर्ट खोलने की घोषणा की है। इसलिए इस क्षेत्र में छात्र-छात्राओं के लिए रोजगार के अच्छे अवसर हैं। इस जॉब के लिए इंटरमीडिएट अथवा ग्रेजुएशन के छात्र तैयारी कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि गत वर्ष जेवी जैन कालेज की दो छात्राओं का चयन इंडिको व स्पाईजेक में हुआ है।

अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा व आईएआईएसडीसी संयोजिका ममता सिंघल ने पूर्व राष्ट्रीय डा. एपीजे अब्दुल कलाम की प्रसिद्ध पंक्ति-सपने वो नहीं होते जो हम नींद में देखते हैं, सपने वे होते हैं जो हमें सोने नहीं देते। उन्होंने कहा कि जहां चाह वहां राह होती है। कार्यक्रम में कालेज प्राचार्य प्रो. वकुल बंसल ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डा. ममता सिंघल ने किया।

व्हाट्सएप पर समाचार प्राप्त करने के लिए यंहा टैप/क्लिक करे वीडियो समाचारों के लिए हमारा यूट्यूब चैनल सबस्क्राईब करे