जाति जनगणना : राहुल ने किया बड़ा ऐलान, कहा-‘तेलंगाना में 70% से ज़्यादा काम पूरा, राष्ट्रीय स्तर पर भी करवाएंगे’
नई दिल्ली: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में जहां तेलंगाना में जाति जनगणना का काम 70 फीसदी से ज्यादा पूरा होने की जानकारी दी वहीं उन्होंने यह संकल्प भी दोहराया कि वे राष्ट्रीय स्तर पर भी हम एक व्यापक जातिगत जनगणना करवा कर रहेंगे।
राहुल गांधी ने लिखा, ‘तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70% से ज़्यादा काम पूरा कर लिया है। जल्द ही पूरे राज्य का विस्तृत डेटा सरकार के पास होगा, जिसका इस्तेमाल हम नीतियां बनाने और सामाजिक न्याय को मजबूत करने के लिए करेंगे।
उन्होंने आगे लिखा-‘जाति जनगणना उन सभी महत्वपूर्ण कदमों में से पहला कदम है जो अगले कुछ दशकों में संपूर्ण विकास के लिए योजना बनाने में मदद करेगा। यही कारण है कि मैं बार-बार देश में एक व्यापक जातिगत जनगणना करवाने की मांग कर रहा हूं। तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने रास्ता दिखाया है, राष्ट्रीय स्तर पर भी हम एक व्यापक जातिगत जनगणना करवा कर रहेंगे।’