फेसबुक पर युवती का फोटो डालने वाले चार आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज
देवबंद [24CN]: नाबालिग युवती के साथ छेडछाड करने व रास्ते में जबरदस्ती फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड करने तथा शिकायत करने पर पीडित परिवार के साथ मारपीट व जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करने के मामले में पुलिस ने आरोप आरोपियो के खिलाफ एससीएसटी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
नगर के एक मौहल्ला निवासी पीडित पिता ने दो दिन पूर्व कोतवाली में तहरीर दी थी कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग पुत्री घरों में साफ सफाई का कार्य करती है। रास्तें में दो युवकों ने जबरदस्ती उसकी पुत्री को पकड लिया और फोटो खींचकर फेसबुक पर अपलोड कर दिए। पीडित का यह भी आरोप था कि आरोपी उसकी पुत्री पर गलत संबंध बनाने का दबाव डालते हुऐ उसे ब्लैकमेल कर रहे है।
पीडित का आरोप था कि जब वह शिकायत लेकर आरोपियों के घर गया तो उलटे उसी के साथ गाली गलौज मारपीट की गई तथा जाति सूचक शब्दो का प्रयोग भी किया गया। पुलिस ने मामले की गम्भीरता से जांच करने के बाद बाबू, ढोलू, युनूस उर्फ सन्नी, व समीर को मामले में दोषी पाया और पुलिस ने सभी के खिलाफ पोक्सों व एससीएसटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस का कहना है कि सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।