लडक़ी को जहर खिलाने का आरोपी, मुकदमा दर्ज

रामपुर मनिहारान [24CN] । कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत गांव रेड़ी मलकपुर में एक लडक़ी की जहर के सेवन से उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने पड़ोसियों पर लडक़ी को जबरन जहर खिलाने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। पुलिस ने दो महिलाओं समेत नौ आरोपियों के खिलाफ वांछित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।

कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्रांतर्गत गांव रेड़ी मलकपुर निवासी राजवीर पुत्र भोपाल सिंह ने कोतवाली रामपुर मनिहारान में दी तहरीर में बताया कि उसके भाई मदन के पड़ोस में रहने वाले मंगता, इम्तियाज, लालू, वसीम, गुलशेर, मोबीन, कु. निशा, श्रीमती सितारा व श्रीमती नसीमा बीती शाम उसके भाई मदन के घर में घुस आए तथा गालीगलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी तथा उसकी भतीजी पारूल को जान से मारन ेकी नीयत से जहर खिला दिया। बाद में आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। परिजन लडक़ी को उपचार के लिए हरियाणा के एक अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे तो वहां उपचार के दौरान पारूल की मौत हो गई। कोतवाली रामपुर मनिहारान पुलिस ने मृतका के ताऊ भोपाल की तहरीर पर कु. निशा, श्रीमती सितारा, श्रीमती नसीमा, मोबीन, गुलशेर, वसीम, लालू, इम्तियाज व मंगता के खिलाफ धारा-147, 149, 452, 323, 504, 506, 328 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।


विडियों समाचार