लॉकडाउन में व्यापारियों पर दर्ज किए गए मुकदमे हो वापस

- उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों पर लॉकडाउन का उल्लंघन व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत दर्ज किए गए मुकदमों को वापस लेने की मांग रखी।
देवबंद [24CN] : सोमवार को संगठन अध्यक्ष दीपक गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और एसडीएम राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि लॉकडाउन के दौरान व्यापारियों पर पुलिस द्वारा बड़ी संख्या में लॉकडाउन का उल्लंघन व आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत मुकदमे अन्य धाराओं को सम्मलित करते हुए दर्ज किए गए थे। इस संबंध में जनवरी माह के अंत में सभी मीडिया में आया कि कोविड-१९ के नियमों के उल्लंघन के सभी मुकदमे वापस लिए जाएंगे। परंतु पुलिस द्वारा ऐसे सभी मुकदमों में चार्जशीट लगाकर उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।
न्यायालय द्वारा चार्जशीट को संज्ञान में लेकर व्यापारियों के विरुद्ध समन व गैर जमानती वारंट जारी किए जा रहे हैं। जिससे व्यापारी परेशान हैं। ज्ञापन में मुकदमों को वापस लेने की मांग की गई। हरिओम सिंघल, फुरकान अंसारी, मनोज कुमार, मनीष गर्ग, बबलू आढ़ती, संजय सिंह, अंकित राणा, राजीव बंसल आदि मौजूद रहे।