राज्यपाल रहते हुए अजीज कुरैशी ने ही आजम खां के मौलाना जौहर अली विश्वविद्यालय को रातोंरात मंजूरी थी। तभी से कुरैशी की भूमिका पर सवाल उठते रहे हैैं। इधर, तमाम फर्जीवाड़े के आरोप में फंसे आजम खां फिलहाल जेल में हैैं। उनकी पत्नी और शहर विधायक डा. तजीन फात्मा पिछले दिनों रिहा हुईं। उन्हीं का हालचाल लेने शनिवार रात एकाएक अजीज कुरैशी आजम खां के घर पहुंचे। डा. फात्मा और बेटे अदीब आजम से मुलाकात की।

बाद में उन्होंने मीडिया से भी बात की, जिसमें योगी सरकार के खिलाफ जमकर जहर उगला। कहा कि सांसद आजम खां और उनके परिवार पर जुल्म ज्यादती की जा रही है। जो जालिमाना पालिसी (नीति) मौजूदा हुकूमत अपना रही है, जुल्म किया है, वैसा आज तक किसी ने नहीं किया। बड़े-बड़े लुटेरे, डाकू आए। हमलावर महमूद गजनवी, अहमद शाह अब्दाली, दुर्रानी ने भी ऐसा नहीं किया। यह हमारे लोगों के साथ अन्याय है। बोले-शायद मेरे बयान से गवर्नमेंट को शर्म आए।

मैैंने तीर नहीं मारा, मुलायम ने बनवाई यूनिवर्सिटीः जौहर यूनिवर्सिटी पर उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सरकार में विधानसभा में पास करने के बाद 10 साल तक जौहर यूनिवर्सिटी को मंजूरी नहीं दी गई। यह मुलायम सिंह ने पास की और आजम खां ने बनाई है। मैंने कोई तीर नहीं मारा। कहा यूनिवर्सिटी को लेकर इतना मजबूत फैसला है कि उसको खत्म नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ ज्यादती कर सकते हैं मगर, यूनिवर्सिटी के वजूद को नहीं खत्म कर सकते हैं।

रामपुर के लोगों को भड़कायाः बातचीत के दौरान पूर्व राज्यपाल ने लोगों को भड़काने का भी प्रयास किया। कहा कि यूनिवर्सिटी बचाने के लिए रामपुर के लोगों को आगे आना चाहिए था। सड़कों पर आते और सरकार को चलने न देते। यह करना चाहिए था। कहा, कानून हाथ में लेने की बात नहीं है। आप सत्याग्रह करते, घेराव करते। हम आजम खां के पीछे खड़े हैैं। जो ख्वाब देखा है उसको पूरा करेंगे। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि यह इंसान और शैतान की लड़ाई है। एक तरफ राक्षस, शैतान हैै। दूसरी तरफ इंसान है, उसकी लड़ाई है।

इन्होंंने कराया मुकदमाः रविवार रात दस बजे पूर्व राज्यपाल के खिलाफ मुकदमा भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने कराया है। पुलिस ने आइपीसी की धारा 153 ए, 153 बी, 124 ए और 505 के तहत रिपोर्ट लिखी है। आकाश ने ही आजम खां के खिलाफ भी मुकदमा कराया है। अपर पुलिस अधीक्षक डा. संसार सिंह ने कहा कि रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। अब मामले की विवेचना की जाएगी। जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई होगी।