गन्ने की पत्ती व फसल अवशेष जलाने पर एसडीएम के आदेश पर किसान के खिलाफ मामला दर्ज

देवबंद: देवबंद में गन्ने की पत्ती व फसल अवशेष जलाने पर पुलिस ने बृहस्पतिवार को एसडीएम के आदेश पर एक किसान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं, एसडीएम ने कहा कि फसल अवशेष जलाने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध जीरो टोलरेंस की नीति बरती जाएगी।

सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के आदेशानुपालन एवं एसडीएम के निर्देश पर पुलिस ने पाहुपुर के किसान वेदपाल पुत्र जगराम के विरूद्ध खेत में गन्ने की पत्ती व फसल अवशेष जलाने पर मामला दर्ज किया है। जबकि एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने कुछ दिन पूर्व ग्राम प्रधानों की बैठक बुलाकर उन्हें निर्देश दिया था कि धान की पराली, फसल अवशेष और गन्ने की पत्ती आदि अपशिष्ट जलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध मामला पंजीकृत कराया जाएगा।

एसडीएम ने बताया कि इस संबंध में गांवों में मुनादी के माध्यम से प्रचार प्रसार भी कराया गया था। बावजूद इसके किसान खेतों में ही पराली व गन्ने की पत्ती जलाकर नियमों की अवहेलना कर रहे हैं।

वहीं आदेशों का अनुपालन कराने को ग्राम प्रधानों को कारण बताओ नोटिस भी जारी कर दिए गए हैं। एसडीएम ने बताया कि नैनसोब, कुलसत, जगदेई, हाशिमपुरा और भिक्कनपुर आदि गांवों में किसानों द्वारा खेतों में पराली, गन्ने की पत्ती व फसल अपशिष्ट जलाने की जानकारी मिली है। इसकी जांच कराई जा रही है। जांच में सही पाए जाने पर संबंधित खेत मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।


विडियों समाचार