देवबंद: माविया अली के बेटे व दो पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

देवबंद: माविया अली के बेटे व दो पत्रकारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

देवबंद [24 सिटी न्यूज़]: देवबंद में सीएए, एनपीआर और एनआरसी के खिलाफ बीते 15 दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन पर अब पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र सहित पांच लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।

बीती 27 जनवरी से नगर में चल रहे सरकार द्वारा संसद से पारित नागरिक संशोधन कानून के खिलाफ चल रहे धरना प्रदर्शन में पुलिस ने पूर्व विधायक माविया अली के पुत्र हैदर अली समेत नगर के तीन मीडिया कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

खानकाह पुलिस चौकी प्रभारी असगर अली ने माविया अली के पुत्र हैदर अली, फिरोज, शोएब सहित नगर के दो पत्रकारों मुशर्रफ उस्मानी व फहीम उस्मानी पर आईपीसी की धारा 269, 270, 276 और 290 के तहत आरोपित कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया है। जबकि नगर में जुलूस के साथ ईदगाह मैदान में पहुंचने पर राहत अली के खिलाफ एसआई संजय शर्मा की तहरीर पर 83 जेजे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। हालांकि पुलिस ने इस संबंध में कुछ भी बताने से इंकार किया है।

 


विडियों समाचार