कार ने बाइक सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर, मासूम की दर्दनाक मौत

कार ने बाइक सवार दंपती को मारी जोरदार टक्कर, मासूम की दर्दनाक मौत
  • सहारनपुर में सड़क हादसे में बच्चे की मौत पर विलाप करते परिजन

सहारनपुर। अनियंत्रित ब्रेजा कार ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में डेढ़ वर्षीय मासूम की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिजन कानूनी कार्यवाही कराए बिना शव को साथ ले गए। मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

हादसा शुक्रवार को कोतवाली बेहट क्षेत्र के चिलकाना-गन्देवड मार्ग पर मरवा घूम के पास हुआ। जानकारी के अनुसार थाना मिर्ज़ापुर के गांव ताहरपुर निवासी शारिक अपनी पत्नी नाजिया व डेढ़ वर्षीय पुत्र हैदर के साथ बाइक पर सवार होकर चिलकाना शादी समारोह मे जा रहे थे। ज़ब वह चिलकाना -गंदेवड मार्ग पर मरवा मोड़ के निकट पहुंचे तो पीछे से तेज गति से आ रही एक ब्रेजा कार ने उनकी सी.डी. डीलक्स बाईक स.भ्.त्.02भ् 4068 में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे सारिक और नाजिया घायल हो गए एवम डेढ़ वर्षीय बालक हैदर की दर्दनाक मौत हो गयी। कार चालक मौके से कार को लेकर मौके से फरार हो गया। हादसा देख मौक़े पर भारी भीड़ जमा हो गयी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौक़े पर पहुंची परिजन बिना किसी कानूनी कार्यवाही के बालक के शव को घर ले गए। कोतवाली पुलिस कार की तलाश में सीसीटीवी कैमरो को खंगाल रही है।


विडियों समाचार