जयपुर में सीएम के काफिले से भिड़ी कार, कई पुलिसकर्मी घायल; खुद अस्पताल लेकर पहुंचे भजन लाल
नई दिल्ली। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के काफिले से एक कार टकरा गई। इस हादसे में कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। मुख्यमंत्री घायलों को लेकर खुद अस्पताल पहुंचे। बताया जा रहा है कि ये हादसा एनआरआई सर्किल के पास हुआ है।हालांकि हादसा कैसे हुआ, अभी इसकी प्रामाणिक जानकारी सामने नहीं आ सकी है। सीएम भजन लाल शर्मा उपराष्ट्रपति के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
सीएम लेकर पहुंचे अस्पताल
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, ‘सड़क हादसे में घायल व्यक्ति को सीएम भजन लाल अपनी गाड़ी में लेकर अस्पताल पहुंचे।’ इस हादसे में सीएम के काफिले की एक गाड़ी सड़क के डिवाइडर से टकरा गई।
भजन लाल ने हादसे के तुरंत बाद गाड़ी रोकवाई और तुरंत घायलों को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंच गए। वहीं एक अन्य व्यक्ति मामूली रूप से घायल हुआ था। उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।
ट्रैफिक रोकने से किया था मना
सीएमओ के एक अधिकारी ने बताया, ‘मुख्यमंत्री ने काफिले के गुजरने के लिए ट्रैफिक रोकने से मना कर दिया था। जब काफिला गुजर रहा था, तभी यह हादसा हुआ। सीएम ने घटना की जानकारी ली और बिना समय गंवाए घायल को अस्पताल लेकर पहुंचे।’