अभ्यर्थियों ने ज्ञापन देकर कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाया
- अभ्यर्थियो ने मामले की जांच कर आरोपियो के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने व परीक्षा निरस्त कर पुनःपरीक्षा कराने की मांग की
नकुड 19 फरवरी इंद्रेश। युपी पुलिस के कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में कथित रूप से पेपर लीक होने की खबरो के बाद अभ्यर्थियों ने विधायक व एसडीएम को ज्ञापन देकर जताया है। उन्होंने मामले की जांच कराने वे दोषियों के खिलाफ कडी कार्रवाई कराने व परीक्षा निरस्त कर पुनः परीक्षा कराने की मांग की है।
सोमवार युपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के अभ्यर्थी यंहा क्षेत्र पंचायत कार्यालय में एकत्रित हुए । अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि रविवार को सुबह नौ बजे ही परीक्षा का पेपर इंस्टाग्राम पर तैर रहा था। जो प्रश्न सोशल मिडिया के प्रश्नपत्र में थे वही प्रश्न परीक्षा के प्रश्नपत्र आये। अभ्यर्थियो ने कहाकि इससे स्पष्ट है कि प्रश्नपत्र लीक किया गया है।
इस मौके पर उपस्थित रजनीश कुमार, माहित, जितेंद्र, आकाश कुमार, रिंकु कुमार, निखिल कुमार, विजय कुमार, कार्तिक कुमार, अक्षय कुमार, अभीजीत, आदि ने एसडीएम व विधायक को ज्ञापन देकर इस परीक्षा को निरस्त कराने व पुनः परीक्षा कराने की मांग की। उन्होने आरोप लगाया कि पेपर लीक कराने वालो ने अभ्यर्थियों के जीवन से खिलवाड किया है। इसलिये उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जावे।