विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने किया सघन जनसम्पर्क, की जिताने की अपील

विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने किया सघन जनसम्पर्क, की जिताने की अपील
सहारनपुर में जनसम्पर्क करते आम आदमी पार्टी योगेश दहिया।

सहारनपुर [24CN]। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के बाद जांच में नामांकन पत्र सही पाए जाने के बाद विभिन्न राजनीतिक दलों के टिकट पर लड़ रहे उम्मीदवारों ने अपने चुनाव प्रचार अभियान तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में विभिन्न दलों के प्रत्याशियों ने गांव-गांव जाकर मतदाताओं से सम्पर्क कर वोट देने की अपील की। रामपुर मनिहारान सुरक्षित विधानसभा सीट से आजाद समाज पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे प्रख्यात चिकित्सक डा. बृजपाल जगरौली ने क्षेत्र के गांव जगरौली, चररोह में सघन जनसम्पर्क कर ग्रामीणों से वोट देने की अपील की।

उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के चलते महंगाई व बेरोजगारी चरम सीमा पर है। उन्होंने आजाद समाज पार्टी को सर्वसमाज की हितैषी पार्टी बताते हुए कहा कि प्रदेश की सत्ता में आने पर आसपा जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम करेगी तथा रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र का सर्वांगीण विकास कराया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से अपील की कि वे रामपुर मनिहारान विधानसभा में रहने वाले व्यक्ति को ही विधायक चुनें ताकि वह जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं का समाधान करा सकें।

इस दौरान आसपा के जिलाध्यक्ष गौतम प्रधान, जिला मीडिया प्रभारी टिंकू कपिल, भीम आर्मी के पूर्व जिलाध्यक्ष रोहित राज गौतम भी मौजूद रहे। आम आदमी पार्टी के सहारनपुर देहात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी योगेश दहिया ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग एक दर्जन गांवों का तूफानी दौरा कर मतदाताओं से आम आदमी पार्टी का समर्थन करने की अपील की।

जनसम्पर्क बैठकों को सम्बोधित करते हुए योगेश दहिया ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने जनता से किए गए सभी वायदों को पूरा करके साबित कर दिया है कि आम आदमी पार्टी की करनी व कथनी में कोई अंतर नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सत्ता में आने पर आप दिल्ली मॉडल लागू करने का काम करेगी ताकि प्रदेश की जनता को भी विकास से रूबरू कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि आज आप की अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार ने जनता को बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं नि:शुल्क दिलाने का काम किया है। उधर समाजवादी पार्टी-रालोद गठबंधन के रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विवेककांत ने भी रामपुर मनिहारान विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का तूफानी दौरा कर प्रदेश व जिले के सर्वांगीण विकास के लिए सपा-रालोद प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता भाजपा के कुशासन से त्रस्त है। इसलिए प्रदेश की जनता सपा-रालोद गठबंधन को सत्ता सौंपने का मन बना चुकी है क्योंकि सपा-रालोद गठबंधन ही भाजपा का एकमात्र विकल्प है। इस दौरान सपा-रालोद पदाधिकारी भी मौजूद रहे। इसके अलावा अन्य प्रमुख दलों के प्रत्याशियों ने भी अपने-अपने विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर जनसम्पर्क किया तथा अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की।

सहारनपुर में बैठक को सम्बोधित करते रामपुर मनिहारान विस के आसपा प्रत्याशी डा. बृजपाल।