सहारनपुर टैक्स बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव को उम्मीदवारों ने किया नामांकन

सहारनपुर टैक्स बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव को उम्मीदवारों ने किया नामांकन
  • सहारनपुर में वार्षिक कार्यकारिणी के चुनाव हेतु नामांकन करते टैक्स एडवोकेट्स।

सहारनपुर। सहारनपुर टैक्स बार एसोसिएशन की वार्षिक चुनाव में उम्मीदवारों ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने-अपने नामांकन प्रस्तुत किया। सहारनपुर टैक्स बार एसोसिएशन की वर्ष 2025 की नई कार्यकारिणी के लिए नामांकन कि प्रक्रिया आज कोर्ट स्थित कार्यालय में दोनों चुनाव अधिकारी जसविंद्र सिंह अरोड़ा और हरीश अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि चुनाव अध्यक्ष, महासचिव, कोषाध्यक्ष के एक पद के लिए तथा उपाध्यक्ष, सचिव के दो पदों के लिए होगा।

अध्यक्ष पद के लिए शिशिर वत्स, उपाध्यक्ष पद के लिए रविंद्र गाँधी, खालिद खांन, महासचिव पद के लिए धर्मेंद्र कुमार गहलोत, सचिव पद के लिए मो. याहिया, मो. कादिर तथा कोषाध्यक्ष पद के लिए शिवम बजाज ने आज अपना-अपना नामांकन चुनाव अधिकारियों को सौंपा। स्कूटनी और चुनाव की परक्रिया 6 जनवरी को होगी। इस अवसर पर विकास शर्मा, कुलविंद्र सिंह राठौर, श्रवंन कुमार, मैनपाल सिंह, रमणिक सिंह, संजय चैधरी, मो. सलमान, शुभम कालरा, आशीष अरोड़ा, मनीष गाँधी, हरिओम आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।


विडियों समाचार