कैंसर दुनिया की जानेलवा बीमारी: डा. दीपक सिंगला
- सहारनपुर में पत्रकारों से वार्ता करते प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. दीपक सिंगला।
सहारनपुर [24CN]। प्रख्यात कैंसर रोग विशेषज्ञ डा. दीपक सिंगला ने कहा कि कैंसर दुनिया की सबसे खतरनाक और जानलेवा बीमारियों में से एक है। उन्होंने कहा कि यदि समय पर कैंसर की बीमारी का पता चल जाए तो इसका इलाज संभव है। डा. दीपक संगला आज यहां दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कैंसर लोगों में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से एक है। जब तक इस बीमारी का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुकी होती है जिस कारण कई लोगों को समय पर उचित इलाज नहीं मिल पाता तथा उनकी मौत हो जाती है।
पारस अस्पताल के विकिरण ओन्कोलॉजी सलाहकार डा. प्रणीत सिंह ने बताया कि देश में लगभग 3 मिलियन कैंसर पीडि़त मरीज हैं और हर साल भारत में 1.2 मिलिनयन नए कैंसर रोगी आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुरूषों में मुंह का कैंसर व फेफड़ों का कैंसर मुख्य है। सर्जिकल ओन्कोलॉजी के सलाहकार डा. राजन शाहू ने बताया कि महिलाओं में स्तन कैंसर, सर्वाइकिल कैंसर और ओरल कैंसर अधिक पाया जाता है।
उन्होंने कहा कि आम जनता में कैंसर के बारे में जागरूकता फैलाना आवश्यक है क्योंकि हमारे देश में मुंह के कैंसर के सर्वाधिक मामले हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि तम्बाकू का सेवन इस कैंसर का मुख्य कारण है। इसके अलावा मोटापा, शराब का सेवन, वसा का सेवन, प्रदूषण आदि कैंसर के मुख्य कारण हैं। उन्होंने बताया कि शराब व तम्बाकू से दूर रहकर अपनी जीवन शैली में बदलाव करके कैंसर से बचा जा सकता है।