शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में इंडियन हर्ब्स स्पेशलिटीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में दिनांक 28-06-2024 को विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। जिसमे इंडियन हर्ब्स स्पेशलिटीज प्राइवेट लिमिटेड ने मैन्युफैक्चरिंग, सूक्ष्मजीव विज्ञानी एवं क्यूसी के पदों के लिए विश्वविद्यालय का दौरा कर कैंपस सेलेक्शन किया। इंडियन हर्ब्स 1951 में स्थापित एक प्रसिद्ध कंपनी है, जो हर्बल पशु स्वास्थ्य देखभाल उत्पादों के अनुसंधान और निर्माण में लगी है। कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव बी.एम.एस, बी.फार्मा, एम.एससी (रसायन विज्ञान और सूक्ष्म जीव विज्ञान) के छात्रों के लिए आयोजित की गई, जिसमे कुल 60 छात्रों ने पंजीकरण कराया।
कैंपस प्लेसमेंट की शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए की। जिसमे डॉ. नवीन कुमार ने सभी छात्रों को साक्षात्कार संबंधी प्रक्रिया के बारे में समझाया। तत्पश्चात कंपनी के एच आर मैनेजर श्री अशोक धीमान एवं टेक्निकल मैनेजर श्री अतुल त्यागी एवं लैब इंचार्ज संगीता सैनी ने छात्रों के लिए तकनीकी और व्यक्तिगत साक्षात्कार आयोजित किया। इस सप्ताह तक भर्ती अभियान के अंतिम परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं सीनियर डायरेक्टर प्रो देवेंद्र नरेन ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजकों व सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. भूपेंद्र, डॉ. ऋषभ, सचिन कुमार, अजहर आदि शिक्षकगण उपस्थित रहे।