शोभित सम-विश्वविद्यालय मेरठ में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
Meerut : दिनांक 19-04-2025 को शोभित सम-विश्वविद्यालय मेरठ में कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस पूल कैंपस ड्राइव, जिसमे प्रो-डेस्क आईटी इंजीनियरिंग एंड सर्विसेज कंपनी ने बी.टेक, एमसीए एवं एमबीए के छात्रों के लिए भर्ती प्रक्रिया आयोजित की। जिसमे शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के बी.टेक, एमसीए एवं एमबीए के छात्र एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग लिया।
साक्षत्कार की प्रक्रिया प्रो-डेस्क आईटी इंजीनियरिंग सर्विसेज कंपनी के एच आर मैनेजर एवं टेक्निकल टीम द्वारा संचालित की गई, जिसमे पांच छात्रों को अंतिम रूप से चयनित किया गया। सभी चयनित छात्रों को प्रारंभिक रूप में तीन लाख वार्षिक पैकेज मिलेगा, जिसमे सभी चयनित छात्रों को ऑफर लेटर प्रदान किए गए है, जिसे पाकर छात्रों में उत्साह देखने को मिला।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं सीनियर डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) देवेंद्र नारायण ने कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के आयोजकों व चयनित सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की। कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह ने सभी छात्रों से कहा कि आपके कठिन परिश्रम, समर्पण, और कड़ी मेहनत व जो आपने अपनी शिक्षा ग्रहण के दौरान अनुभव किया है। यही कार्य, मेहनत और प्रतिबद्धता आपको सही समय और अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करता है।
इस आयोजन में प्लेसमेंट ड्राइव संयोजक डॉ. अभिषेक कुमार डबास एवं डॉ. नवीन कुमार उपस्थित रहे।