शोभित विश्वविद्यालय गंगोह में कैंपस इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन
गंगोह [24CN] : शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के विश्वविद्यालय ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के द्वारा कैंपस इंटर्नशिप ड्राइव का आयोजन किया गया। यह इंटर्नशिप ड्राइव इथियोपिया की सॉफ्टवेयर कंपनी पंवार एडवोकेड़ो टेक, पीएलसी, एडिस अबाबा द्वारा आयोजित की गई। इंटर्नशिप के लिए साक्षात्कार का आयोजन डिजिटल मार्केटिंग के लिए किया गया। इस इंटर्नशिप ड्राइव में शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के एमबीए के छात्रों ने प्रतिभाग किया।
इंटर्नशिप ड्राइव की शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय, गंगोह के यूनिवर्सिटी ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट सेल के कोर्डिनेटर डॉ. नवीन कुमार ने शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह एवं कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए की। इस प्रक्रिया का संचालन कंपनी के प्रतिष्ठापक डॉ. परवेंद्र कुमार ने चयन प्रक्रिया को पर्सनल इंटरव्यू के माध्यम से पूरा किया। कंपनी ने फाइनल राउंड के लिए पांच छात्रों का चयन किया।
इस अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के कुलपति प्रो.(डॉ.) रणजीत सिंह, कुलसचिव प्रो.(डॉ.) महिपाल सिंह एवं सीनियर डायरेक्टर प्रो.(डॉ.) देवेंद्र नारायण ने कैंपस इंटर्नशिप ड्राइव के आयोजकों व सभी छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इस अवसर पर प्लेसमेंट अधिकारी डॉ. नवीन कुमार, डॉ. सोमप्रभ दुबे, आदेश कुमार, हर्ष पंवार उपस्थित रहे।
