नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पालिका द्वारा चलाया जा रहा अभियान
- अतिक्रमण हटवाने के दौरान मौजूद पुलिस बल तथा पालिथिन रखने पर दुकानदार का चालान काटती पालिका टीम
देवबंद: नगर को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए पालिका द्वारा शुरू किए गए अभियान के दूसरे दिन पालिका की टीम ने पुलिस बल के साथ एमबीडी चैक, मैन बाजार, सर्राफा बाजार, तहसील ढाल, अनाज मंडी, शाह बुखारी आदि में अतिक्रमणकारियों द्वारा किए गए स्थायी अतिक्रमण को हटवाते हुए पुनः अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
इस दौरान प्रतिबंधित पॉलिथीन का प्रयोग करने वाले दुकानदारों के चालान काटे गए और उनसे से पालिका टीम ने करीब 3000 का जुर्माना वसूल किया। इस दौरान सफाई एवं खाद्य निरीक्षक पोपिन कुमार, नगर विकास कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विकास चैधरी, गजाली अहमद, अकबर बाबू, शेखर आदि मौजूद रहे।
