01 से 03 फरवरी तक किसान सम्मान निधि समाधान दिवस पर  शिविर का आयोजन

सहारनपुर [24CN] । जनपद के समस्त विकासखण्ड, राजकीय कृषि बीज भण्डार पर 01 फरवरी 2021 से 03 फरवरी 2021 तक “प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस“ कैम्प का आयोजन किया जाएगा। आयोजित कैम्प में कृषको की “प्रधानमंत्री किसान समाधान दिवस“ से सम्बन्धित समस्याआंे का निराकरण किया जायेगा ।
उप कृषि निदेशक श्री राम जतन मिश्र ने आज यहां यह जानकरी दी। उन्होने कहा कि समाधान दिवस में ऐसे कृषक जिनका डाटा पी.एम.किसान पोर्टल पर स्टाॅप बाई स्टेट प्रदर्शित हो रहा है, इनवैलिड़ आधार से सम्बन्धित है। ऐसे कृषक जो पात्रता की शर्त को पूरा करते हैं परन्तु कतिपय कारणों से पोर्टल पर अपात्र है। उन्होंने कहा कि ऐसी समस्याओं का निस्तारण मौके पर कर आॅनलाईन पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी जायेगी। शिविर में कृषि विभाग के कर्मचारी, लेखपाल, बैंक के कर्मचारी आदि उपस्थित रहेगें।
श्री राम जतन मिश्र ने कहा कि ऐसे किसान भाई जिनका योजना में लाभ नही मिल रहा है, से अनुरोध है कि अपनी समस्यओं के निस्तारण हेतु अपने सभी अभिलेख यथा अधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीन का विवरण की छाया प्रति लेकर 01 फरवरी 2021 से 03 फरवरी 2021,  प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक अपने सम्बन्धित विकास खण्ड/ बीज गोदाम पर सम्पर्क कर सकते है।


विडियों समाचार