कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान

कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान
  • सहारनपुर में कांग्रेस की बैठक को सम्बोधित करता वक्ता।

सहारनपुर। संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत रास्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर जिला युवा कांग्रेस की बैठक में पार्टी की विचाराधारा को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।

महानगर कांग्रेस कार्यालय पर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में को सम्बोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष मनीष त्यागी ने कहा कि कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम युवाओं को करना है और युवा कांग्रेस को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए युवाओं को जागरूक कर संगठन से जोडऩे का काम करें ताकि राहुल गाँधी के हाथों को मजबूत किया जा सके। उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर काँग्रेस को जितवाने का काम करें।

युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव व जिला प्रेवेक्षक आकिब राणा ने कहा कि रास्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर संगठन सर्जन का काम जो कि पिछले काफी समय से चल रहा है, उन कमेटियों को सत्यापन के लिए हाईकमान को हम भेज रहे हंै और पूरे जिले में बूथ स्तर तक युवा कांग्रेस के संगठन को मजबूत करके फिरकापरस्त ताकतों से लडऩे और उन्हें परास्त करने के लिये एक मजबूत संगठन बनायेंगे।

युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा  ने कहा कि गोडसे की विचारधारा वालों से लडऩे के लिए गाँधी की विचारधारा वाली कांग्रेस से युवाओं को जुडऩा चहिये, ताकि आने वाली पीढ़ी को झूठ और नफरत के इस दल दल से बचाया जा सके।

इस दौरान जोनी बिरला, संदीप डाबरे व राजन बिरला ने भी अपने विचार व्यक्त किये। बैठक में नसीब खान, दीपक सैनी, योगेश कुमार, ललित, राहुल, मुकर्रम, रोहित, हर्ष कपूर, फैज, आमान, कैफ, आबिद, गौतम सचदेवा, निशान्त कुमार, समीर, हर्ष मेहरा, कृष्णा मेहरा, सचिन, रजत, नीरज, निक्कू, कुशंक कौशिक, अंकुर, मनीष गोदियाल, आयुष गौदियल आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *