ठंड से बचाव के लिए प्रोटीनयुक्त आहार लेने का आह्वान

सहारनपुर [24CN] । मां शारदे सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था के तत्वावधान में आयोजित शरदोत्सव में वक्ताओं ने ठंड व कोरोना बीमारी से बचाव के लिए प्रोटीन व ऊर्जायुक्त आहार व गरम पानी पीने का आह्वान किया। स्थानीय नुमाइश कैम्प स्थित एक कोचिंग संस्थान में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अवनीत कौर, प्रधानाचार्य संजय गुप्ता, शिक्षाविद् संदीप जुनेजा व महासचिव वेदप्रकाश पोपली ने संयुक्त रूप से मां शारदे के चित्र के सम्मुख पुष्प व माल्यार्पण करके किया। समाजसेवी जसलीन कौर द्वारा पूज्य मां की आराधना प्रस्तुत की।

कार्यक्रम संयोजक संदीप जुनेजा व प्रांकुर जुनेजा ने उपस्थित लोगों से ठंड व कोरोना से बचाव के लिए ऊर्जा व गरम कपड़े पहनने का आह्वान किया। समाजसेवी अवनीत कौर, नवनियुक्त अध्यक्ष संजय गुप्ता, संस्थापक महासचिव वेदप्रकाश पोपली, मां शारदे महासचिव गगनदीप व महासचिव जसलीन कौर जुनेजा, अध्यापक आयुष जैन, कम्प्यूटर प्रशिक्षक सचिन शर्मा, छात्र सृष्टि जुनेजा व संगीता राजपूत ने शीतलहर से बचाव के लिए मूंगफली, रेवड़ी, पॉपकोन जैसे ऊर्जायुक्त पदार्थ लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संजय गुप्ता को अध्यक्ष, अध्यापक गगनदीप व जसलीन कौर जुनेजा को महासचिव चुना गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवनीत कौर व संचालन वेदप्रकाश पोपली ने किया।


विडियों समाचार