बाढ कन्ट्रोल रूम नम्बर 8267029340 पर कॉल कर जानकारी दें

बाढ कन्ट्रोल रूम नम्बर 8267029340 पर कॉल कर जानकारी दें

तहसील सदर में 05 बाढ चौकी तथा 08 बाढ राहत शिविर किए गए स्थापित

जेवी जैन डिग्री कॉलेज में स्थापित बाढ राहत शिविर को किया गया सक्रिय

बाढ पीडितों को हर सम्भव सहायता की जाएगी प्रदान

जिलाधिकारी के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई, कल बढा था ढमोला नदी का जल स्तर

सहारनपुर। जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर श्री सुबोध कुमार ने बताया कि लगातार हो रही बरसात के कारण ढमोला नदी का जल स्तर बढ जाने के कारण पंजाबी बाग कालोनी एवं साकेत कालोनी में पानी भरने की सूचना पर उन्होने तत्काल रात्रि में ही मौंके पर पंहुचकर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया।

उप जिलाधिकारी सदर द्वारा मौके पर ही नगर निगम की टीम बुलवाकर तत्काल पानी को निकलवाया गया। उन्होने बताया कि जेवी जैन डिग्री कॉलेज में बाढ राहत शिविर को सक्रिय कर दिया गया है। आपात स्थिति में प्रभावित व्यक्तियों को वहां शिफ्ट किया जाएगा।

श्री सुबोध कुमार ने आमजन को आश्वस्त करते हुए बताया कि किसी भी आपात स्थिति में बाढ कन्ट्रोल रूम नम्बर 8267029340 पर कॉल कर अवगत कराएं। तहसील सदर में 05 बाढ चौकी तथा 08 बाढ राहत शिविर स्थापित किये गये है। सभी चौकियों को तत्काल सक्रिय कर दिया गया है। बाढ पीडितों को शासन स्तर से अनुमन्य हर सम्भव सहायता प्रदान की जाएगी।