सीएए उपद्रव: गिरफ्तार पीएफआई के सदस्यों के मोबाइल में मिला असम कनेक्शन, एटीएस को भेजी रिपोर्ट

सीएए उपद्रव: गिरफ्तार पीएफआई के सदस्यों के मोबाइल में मिला असम कनेक्शन, एटीएस को भेजी रिपोर्ट

कैराना और शामली में लोगों को उपद्रव के लिए भड़काने के आरोपियों का कनेक्शन असम से जुड़ा है। गिरफ्तार पीएफआई के कथित सदस्यों के मोबाइल की जांच में पुलिस को इसका पता चला है। इस मामले की विस्तृत जांच के लिए पुलिस ने एटीएस को रिपोर्ट भेजी है, आगे की जांच एटीएस द्वारा होगी।

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में गत 20 दिसंबर को कैराना में जुमे की नमाज के बाद ईदगाह मैदान में भीड़ द्वारा प्रदर्शन किया था। इसके चार दिन बाद पुलिस ने राजस्थान के कोटा निवासी फैसल सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया था। पकड़े गए लोगों के संबंध पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) से बताए गए थे। इनके कब्जे से 257 भड़काऊ पोस्टर और मोबाइल बरामद किए थे। इसी तरह शहर कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड के निकट से थानाभवन थानाक्षेत्र के शादाब और आमिर को धार्मिक भावनाएं भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया था। इनके कब्जे से पुलिस ने मोबाइल बरामद किए थे। पुलिस ने शादाब को भी पीएफआई से जुड़ा होना बताया था।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि उक्त लोगों के मोबाइल की कॉल डिटेल जांच में कई नंबर असम व दूसरे राज्यों के पाए गए हैं। पीएफआई के कनेक्शन और उनके मोबाइल में मिले संदिग्ध नंबरों की विस्तृत जांच के लिए एटीएस को रिपोर्ट भेज दी गई है। पुलिस मुख्यालय को भी इसकी रिपोर्ट भेजी है।


विडियों समाचार