By Polls: मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ 5 राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी
New Delhi : गुजरात विधानसभा चुनाव के साथ ही 5 अन्य राज्यों में उप चुनाव के लिए मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट पर भी मतदान चल रहा है. मैनपुरी लोकसभा सीट के साथ ही 5 अन्य राज्यों की 6 विधानसभा सीटों पर भी मतदान चल रहा है. ये सीटें यूपी की रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा की पदमपुर, राजस्थान की सरदारशहर, बिहार की कुरहानी और छत्तीसगढ़ की भानुप्रतापपुर हैं. रामपुर सीट और खतौली न्यायालयी प्रकरण के बाद विधायकों की सदस्यता खत्म होने से खाली हुई थी. रामपुर से आजम खान विधायक थे तो खतौली से विक्रम सिंह सैनी.
यूपी में 24.43 लाख मतदाता कर रहे मताधिकार का प्रयोग
यूपी की मैनपुरी लोकसभा सीट, रामपुर सदर विधानसभा सीट और खतौली विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी और सपा-रालोद गठबंधन से है. मैनपुरी सीट से डिंपल यादव चुनाव लड़ रही हैं. वो मुलायम सिंह यादव की बहू और सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी हैं. दो बार सांसद रह चुकी हैं. तो रामपुर में सपा और बीजेपी का मुकाबला है. खतौली से रालोद बीजेपी को चुनौती दे रही है. इस तीन सीटों पर 24.43 लाख लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें 13.14 लाख पुरुष, 11.29 लाख महिला और 132 मतदाता थर्ड जेंडर के हैं. इन सीटों के लिए 1,945 मतदान केंद्र और 3,062 मतदान बूथ बनाए गए हैं.
इन सीटों पर भी मतदान जारी
राजस्थान में सरदार शहर सीट पर कांग्रेस का कब्जा था. यहां से विधायक भंवर लाल शर्मा के निधन के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है. तो छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले की भानुप्रतापपुर सीट पर भी उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है. यहां से विधायक विधायक और विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज सिंह मंडावी का निधन हो गया था.
ByElections2022: कुरहानी (बिहार) में 11%, पदमपुर (ओडिशा) में 8.50%, सरदाशहर (राजस्थान) में 5.27%, रामपुर (यूपी) में 3.97%, खतौली में 6.90% और भानुप्रतापपुर (छत्तीसगढ़) में 9.89% मतदान हुआ. सोर्स-एएनआई
रामपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
ओडिशा की पद्मपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी
मैनपुरी में सुबह 9 बजे तक 7.08 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है.