यूपी: जेल में बंद बटलर के गुर्गे ने चिकित्सक से मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी, दहशत में परिवार

यूपी: जेल में बंद बटलर के गुर्गे ने चिकित्सक से मांगी पांच लाख रुपये की रंगदारी, दहशत में परिवार

जेल में बंद कुख्यात बदमाश बटलर रंगदारी वसूली का नेटवर्क चला रहा है। उसके गुर्गे ने बिजनौर के चिकित्सक से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। डिमांड पूरी न होने पर चिकित्सक के पुत्र को खत्म करने की धमकी दी है। मामले में दो युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।

चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव कुलचाना निवासी बदमाश बटलर रंगदारी मांगने के मामले में जेल में बंद है। जेल से बाहर उसका गैंग सक्रिय है। वह गैंग के बदमाशों से रंगदारी की धमकी दिलाकर वसूली करता है। गत बुधवार को गैंग के बदमाश ने बिजनौर के मोहल्ला जाटान निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अशोक वर्मा को कॉल करके पांच लाख रुपये रंगदारी मांगी। धमकी मिलने पर चिकित्सक का परिवार दहशत में आ गया। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई कराने और परिवार की सुरक्षा की गुहार लगाई। पुलिस ने गैंग से जुड़े दो युवकों को हिरासत में लिया है।

एसपी संजीव त्यागी का कहना है कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्रवाई कराई जा रही है।

Jamia Tibbia