बसपाइयों ने लगाया मतगणना में धांधली का आरोप
नकुड़ [24CN]। नकुड़ विकास खंड की ग्राम पंचायत इस्माइलपुर माजरा में भारतीय जनता पार्टी समर्थित नीरज कुमार ने बसपा समर्थित प्रीति राठौर को तीन मतों के अंतर से हराकर प्रधान पद की कुर्सी पर कब्जा जमा लिया। नीरज कुमार का 250 मत तथा प्रीति राठौर को 247 मत मिले। बसपा समर्थित प्रीति राठौर के समर्थकों ने मतगणना में धांधली करने का आरोप लगाया।
कस्बा नकुड़ के किशोरी लाल गांधी स्मारक इंटर कालेज में सम्पन्न हुई मतगणना में ग्राम पंचायत इस्माइलपुर माजरा में वरिष्ठ भाजपा नेता व जिला सहकारी बैंक के निदेशक चौ. राजसिंह माजरा समर्थित नीरज कुमार 250 मत लेकर विजयी रहे। जबकि उनकी निकटतम प्रतिद्वंवी व बसपा के पूर्व विधायक महीपाल सिंह माजरा द्वारा समर्थित प्रीति राठौर को 247 मतों से ही संतोष करना पड़ा।
मतगणना स्थल पर मौजूद बसपा के पूर्व विधायक महीपाल सिंह माजरा ने मतगणना में धांधली का अरोप लगाते हुए दोबारा मतगणना कराने की मांग की। इसका भाजपा नेता व जिला सहकारी बैंक के निदेशक राजसिंह माजरा ने विरोध किया। मतगणना में मौजूद अधिकारियों ने मतगणना निष्पक्षता के साथ होने का दावा करते दोबारा मतगणना कराने से इनकार कर दिया तथा नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान नीरज कुमार को विजय प्रमाण पत्र सौंप दिया।