व्यापारियों ने महापौर व नगरायुक्त को सौंपा ज्ञापन

- सहारनपुर में महापौर को ज्ञापन सौंपने जाते व्यापारी प्रतिनिधि।
सहारनपुर [24CN]। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महासचिव स. सुरेंद्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर व्यापारियों के उत्पीडऩ पर अंकुश लगाने की मांग की। सहारनपुर उद्योग व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी एकत्र होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करते हुए महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महामंत्री स. सुरेंद्र मोहन सिंह चावला ने महापौर संजीव वालिया व नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह को सौंपे ज्ञापन में बताया कि नगर के कुछ अधिकारी अतिक्रमण व गंदगी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीडऩ कर रहे हैं।
उनका कहना था कि नगर निगम द्वारा अतिक्रमण के नाम पर दोहरा मापदंड अपनाया जा रहा है तथा प्रवर्तन टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया जा रहा है जिसे व्यापारी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। यदि शीघ्र ही व्यापारियों का उत्पीडऩ बंद नहीं किया गया तो वे सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेंगे। इस दौरान एस. के. दुआ, कृष्णलाल ठक्कर, आर. के. मल्होत्रा, राजपाल सिंह, राजीव मदान, सूरज ठक्कर, सुरेश सलूजा, रवि जसूजा, मदन लाम्बा, मुकेश अग्रवाल, विवेक लाम्बा, अरूण नागपाल, संजय गुप्ता, अशोक छाबड़ा, सुंदर सैनी, महीप ंिसंह, ललित शर्मा, डा. राजेश नारंग, यशपाल डाबरा, मुरली खन्ना, बलजीत चावला, रोमी आहूजा, महेंद्र गोयल, विनीत चौहान आदि भारी संख्या में व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।