व्यापारी प्रतिनिधियों ने की एडमिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 से मुलाकात, जीएसटी संबंधी समस्याओं से कराया अवगत

व्यापारी प्रतिनिधियों ने की एडमिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 से मुलाकात, जीएसटी संबंधी समस्याओं से कराया अवगत
  • सहारनपुर में एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जीएसटी से मुलाकात करते व्यापारी प्रतिनिधि।

सहारनपुर। सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े व्यापारियों ने अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला के नेतृत्व में दिल्ली रोड स्थित एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1, जीएसटी धीरेन्द्र प्रताप सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात की और उन्हें जीएसटी सम्बंधी समस्याओं से अवगत कराया।

इस अवसर पर अध्यक्ष विवेक मनोचा व वरिष्ठ महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने जीएसटी एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 को बताया कि जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों को पुराने नोटिस भेजे जा रहे हैं, जिससे व्यापारियों का उत्पीडऩ हो रहा है। इनकी जांच कराकर इसे तुरन्त बन्द किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जीएसटी के संग्रह में उत्तर प्रदेश का व्यापार व उद्योग जगत अग्रणीय भूमिका निभाकर रिकार्ड राजस्व एकत्र कर सरकार को दे रहा है फिर भी राज्य सरकार  व्यापारियों को संदेह की दृष्टि से देख रही है, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। एडीशनल कमिश्नर ग्रेड-1 जीएसटी धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यापारी प्रतिनिधियों को आश्वासन दिया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीडऩ नहीं होने दिया जायेगा। लेकिन व्यापारी भी अपनी रिटर्न फाईल समय से भरकर जमा करायें ताकि उन्हें किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।

प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से अध्यक्ष विवेक मनोचा, वरिष्ठ महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, महामंत्री पुनीत चैहान, कोषाध्यक्ष सुधीर मिगलानी, प्रदेश संगठन मंत्री अशोक छाबडा, दीपक खेडा, अनुभव शर्मा, कुबेर नरूला, तजेन्द्र पाल सिंह व्यापारी प्रतिनिधि शामिल रहे।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *